राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

ट्रक चालक पर आतंकी हमले पर बोले पायलट...कहा- राजनीति नहीं कश्मीर में किए गए सुरक्षा के दावें पूरे हों

ट्रक चालक शरीफ खान की कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमले में मौत हो गई. मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री सचिन पयलट ने कहा कि कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. इसमें राजनीति नहीं होने चाहिए लेकिन कश्मीर में सुरक्षा के वादे पूरे होने चाहिए.

Pilot speaks on terrorist attack, ट्रक चालक पर आतंकी हमला

By

Published : Oct 15, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 4:00 AM IST

जयपुर.प्रदेश के भरतपुर के ट्रक चालक शरीफ खान की कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. भरतपुर के बाकी में शरीफ खान के घर मातम पसरा हुआ है. शरीफ खान ट्रक चलाते थे और सेव लेने के लिए ट्रक लेकर कश्मीर गए थे. शरीफ अपने घर में कमा कर परिवार का पालन पोषण करने वाले घर में अकेले थे.

ट्रक चालक पर आतंकी हमले पर बोले पायलट...

शरीफ खान की मौत को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि भरतपुर में जो घटना हुई है वह दुखद है. पायलट ने कहा कश्मीर में जो हालात हैं उन्हें और बेहतर करने के जरुरत है. पायलट ने कहा इसमें किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना चाहिए कि जो दावे किए जा रहे हैं वह पुख्ता तरीके से कारगर हो रहे हैं या नहीं. उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया है साथ ही कहा कि पूरी सरकार मृतक परिवार के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस किसी भी प्रणाली से करा ले निकाय प्रमुख के चुनाव, सूपड़ा होगा साफ : कालीचरण सराफ

वहीं इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार बड़ी-बड़ी बातें तो करती है लेकिन अच्छा माहौल बनाए रखना और सबको सिक्योरिटी देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, चाहे वह राजस्थान हो या कश्मीर हर क्षेत्र में केंद्र सरकार को यह सिक्योरिटी देनी होगी. भरतपुर की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि कश्मीर में इस तरह की घटना को रोकने के लिए भारत सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए.

Last Updated : Oct 16, 2019, 4:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details