राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अलवर: बहरोड़ में बिना लाइसेंस पेट्रोल पंप चलाने पर कार्रवाई, जांच में सामने आई कई खामियां - बहरोड़

भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा नेशनल हाईवे 8 पर बहरोड़ में जागुवास चौक पर पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की गई. कंपनी के कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप से पेट्रोल के सैंपल लिए व बीते दिनों के दस्तावेज चेक किए.

बहरोड़ में बिना लाइसेंस के चल रहा था पेट्रोल पंप

By

Published : May 21, 2019, 11:34 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पेट्रोल पंप पर लंबे समय से गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद भारत पेट्रोलियम कंपनी की तरफ से दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे नंबर 8 पर बहरोड़ क्षेत्र में कई पेट्रोल पंप पर जांच पड़ताल की कार्रवाई की गई. इस दौरान पेट्रोल पंपों पर गड़बड़ी मिली.

जिले में पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से मनमानी की लंबे समय से शिकायतें मिल रही है. पेट्रोल पंपों की जांच नहीं होने के कारण पेट्रोल पंप नाप में गड़बड़ी करते हैं और पेट्रोल में मिलावट करने की भी आए दिन शिकायतें मिलती थी. जबकि कुछ पेट्रोल पंप बिना लाइसेंस भी संचालित हो रहे हैं.

बहरोड़ में बिना लाइसेंस के चल रहा था पेट्रोल पंप

शिकायतों की संख्या बढ़ने पर भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा नेशनल हाईवे के बहरोड़ में जागुवास चौक पर पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की गई. तो वहीं जांच करने वाले अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही पेट्रोल पंप सीज हो सकता है. कर्मचारी ने कहा कि पेट्रोल पंप का लाइसेंस मार्च में खत्म हो गया था. उसके बाद भी ऑफ रिकॉर्ड पेट्रोल पंप धड़ल्ले से चल रहा है. इसका लाइसेंस रिन्यू नहीं कराया गया.

पेट्रोल पंप संचालक ने कहा कि उनके मामला न्यायालय में चल रहा है. कर्मचारी ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी कार्रवाई पूरे होने पर चल जाएगी. अलवर में इस तरह से कई अन्य पेट्रोल पंप चल रहे हैं. लेकिन अभी इसकी शिकायत मिली थी. इसलिए इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कंपनी के कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप से पेट्रोल के सैंपल लिए व बीते दिनों के दस्तावेज चेक किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details