राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अलवर: सामूहिक दुष्कर्म की घटना से गुस्से में लोग...सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

शहर के नंगली सर्किल पर बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं ने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.

थानागाजी की घटना के बाद लोगों में गुस्सा

By

Published : May 8, 2019, 3:25 AM IST

Updated : May 8, 2019, 4:34 AM IST

अलवर. थानागाजी में हुई विवाहिता से साथ सामूहित दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात के बाद जिले सहित पूरे प्रदेश के लोगों में गुस्सा है. ऐसे में घटना के विरोध में अलवर के नंगली सर्किल पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अलवर में कानून व्यवस्था चौपट है. खुलेआम घटनाएं हो रही है.लोगों का आरोप है कि पुलिस घटनाओं को बढ़ावा दे रही है. पीड़ित एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना में चक्कर लगाता है.

शहर के नंगली सर्किल पर बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं ने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. तो वहीं थानागाजी में मंगलवार को लोगों ने जमकर विरोध किया. कई बार लोगों ने अलवर जयपुर मार्ग पर जाम लगाया और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नेताओं का जमावड़ा भी अलवर में देखने को मिला. भाजपा व कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता थानागाजी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले.

थानागाजी की घटना के बाद लोगों में गुस्सा

अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने थानागाजी पहुंचकर पीड़िता के परिजनों को सांत्वना बंधाई और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. उन्होंने कहा इस संबंध में सरकार सख्त है. किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने पंचायत में हिस्सा लेते हुए लोगों को संबोधित किया.

तीन सदस्यों की बनाई समिति
अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा की तरफ से एक 3 सदस्य समिति का गठन किया गया है. इसमें सांसद रामकुमार वर्मा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा और ज्योति किरण शुक्ला को शामिल किया गया है.

Last Updated : May 8, 2019, 4:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details