अलवर. थानागाजी में हुई विवाहिता से साथ सामूहित दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात के बाद जिले सहित पूरे प्रदेश के लोगों में गुस्सा है. ऐसे में घटना के विरोध में अलवर के नंगली सर्किल पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अलवर में कानून व्यवस्था चौपट है. खुलेआम घटनाएं हो रही है.लोगों का आरोप है कि पुलिस घटनाओं को बढ़ावा दे रही है. पीड़ित एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना में चक्कर लगाता है.
शहर के नंगली सर्किल पर बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं ने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. तो वहीं थानागाजी में मंगलवार को लोगों ने जमकर विरोध किया. कई बार लोगों ने अलवर जयपुर मार्ग पर जाम लगाया और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नेताओं का जमावड़ा भी अलवर में देखने को मिला. भाजपा व कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता थानागाजी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले.