राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर में फिर आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर, लोगों में दहशत - राजस्थान

जयपुर में एक बार फिर पैंथर के आबादी वाले इलाके में घुसने से लोगों में दहशत फैल गई.

आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर

By

Published : May 20, 2019, 9:54 PM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार पैंथर की मूवमेंट आबादी वाले इलाकों में दिखाई दे रही है. भोजन और पानी की तलाश में जंगलों से निकलकर पैंथर दिन में भी लोगों के बीच आ रहे हैं. जहां अब जयसिंहपुरा खोर के मियाली की ढाणी में पैंथर घुस आया. जिसके बाद पैंथर को देखकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

जानकारी के मुताबिक पैंथर ने खेत में काम कर रहे लोगों के पीछे भी दौड़ लगाई. पैंथर के डर से लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. इसके बाद पैंथर एक गुलाब के बाग में जाकर छुप गया. पैंथर को देखने के लिए आसपास के इलाके से भी लोगों की काफी भीड़ जुट गई. लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. दिनदहाड़े आबादी क्षेत्र में पैंथर घुसने की सूचना से वन विभाग के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही पैंथर लोगों के शोर-शराबे की आवाज से घबराकर जंगल की ओर भाग निकला. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पैंथर के पगमार्क जुटाए.

फिर आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर

स्थानीय निवासी अजय कुमार ने बताया कि आबादी क्षेत्र में आए दिन पैंथर का मूवमेंट रहता है. पिछले दिनों पैंथर ने इसी ढाणी में घर के बाहर से 4 पालतू गायों को अपना निशाना बनाया था. जिससे गायों की मौत हो गई थी. ज्यादातर रात में आए दिन पैंथर इलाके में आता रहता है. जिससे लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. झालाना लेपर्ड सफारी को लेकर वन विभाग बड़े-बड़े दावे कर रहा है. वहीं पैंथरों का आबादी क्षेत्रों में जाना नहीं रुक रहा. लेपर्ड प्रोजेक्ट को लेकर करोड़ रूपए खर्च करने के बाद भी पैंथर पानी और भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details