भरतपुर.जिले के सीकरी क्षेत्र के वासकाबुर्जा गांव में शनिवार को एक बुजुर्ग की फरसा से वार कर हत्या (Murder) कर दी गई. बुजुर्ग सुबह खेत पर जा रहा था. उसी समय आरोपियों ने उसे घेर लिया और फरसा से वार कर घायल कर दिया. परिजन घायल बुजुर्ग को लेकर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को वासकाबुर्जा गांव निवासी 68 वर्षीय रतिया सुबह खेतों की तरफ जा रहा था. इसी दौरान हारून पक्ष के लोगों ने बुजुर्ग रतिया को घेर लिया और उससे झगड़ा करने लगे. झगड़ा इतना बढ़ गया कि हारून पक्ष के लोगों ने बुजुर्ग रतिया पर धारदार हथियार फरसा से वार कर दिया और बुजुर्ग रतिया को लहूलुहान स्थिति में छोड़कर मौके से फरार हो गए.