बीकानेर.नोखा सहित जिले में कृषि कनेक्शन (agriculture connection) से वंचित किसान को लेकर विधायक (mla) बिहारीलाल विश्नोई और जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कलेक्टर नमित मेहता से मिले और कृषि कनेक्शन 10 जून तक जारी करने की मांग की है. वहीं, 10 जून तक किसानों को कनेक्शन के लिए आवश्यक सामान नहीं दिया जाता है, तो अधीक्षण अभियंता कार्यालय बीकानेर पर धरना दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी.
विधायक विश्नोई ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने पर किसानों द्वारा 800 से भी ज्यादा नए कृषि नलकूप बनवाएं हैं. 5-6 महीने हो गए और डिमांड जमा करवाये भी दो-दो, तीन-तीन महीने हो गए, लेकिन विद्युत विभाग समय पर उन्हें सामान उपलब्ध करवाने में असफल रहा है. नोखा विधानसभा क्षेत्र में कृषि कनेक्शन के लिए सात सौ से ज्यादा डिमांड जमा हो चुके है, लेकिन अभी तक मात्र 100 के लगभग कनेक्शन जारी हुए हैं.