राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

विधायक बिहारीलाल ने दी धरने की चेतावनी, जानिये पूरा मामला

बीकानेर के नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने कृषि कनेक्शन को लेकर कलेक्टर से मिले. इस दौरान उन्होंने वंचित किसानों को 10 जून तक कृषि कनेक्शन देने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी है.

Nokha MLA Biharilal, agricultural connections, bikaner
वंचित किसानों को 10 जून तक दें कृषि कनेक्शन

By

Published : Jun 4, 2021, 10:06 AM IST

बीकानेर.नोखा सहित जिले में कृषि कनेक्शन (agriculture connection) से वंचित किसान को लेकर विधायक (mla) बिहारीलाल विश्नोई और जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कलेक्टर नमित मेहता से मिले और कृषि कनेक्शन 10 जून तक जारी करने की मांग की है. वहीं, 10 जून तक किसानों को कनेक्शन के लिए आवश्यक सामान नहीं दिया जाता है, तो अधीक्षण अभियंता कार्यालय बीकानेर पर धरना दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी.

विधायक विश्नोई ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने पर किसानों द्वारा 800 से भी ज्यादा नए कृषि नलकूप बनवाएं हैं. 5-6 महीने हो गए और डिमांड जमा करवाये भी दो-दो, तीन-तीन महीने हो गए, लेकिन विद्युत विभाग समय पर उन्हें सामान उपलब्ध करवाने में असफल रहा है. नोखा विधानसभा क्षेत्र में कृषि कनेक्शन के लिए सात सौ से ज्यादा डिमांड जमा हो चुके है, लेकिन अभी तक मात्र 100 के लगभग कनेक्शन जारी हुए हैं.

यह भी पढ़ें-धौलपुर में चौकी प्रभारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, वजह जान लीजिए

इसके बावजूद खरीफ की फसल मूंगफली का सीजन निकलता जा रहा है. ऐसे में कनेक्शन नहीं मिलने के कारण किसान परेशान हो रहे हैं. विधायक विश्नोई ने कहा कि इस संबंध में मंत्री, एमडी, एसई को कई बार अवगत करवाया, जिससे कुछ मात्रा में सामान की उपलब्धता बढ़ी है, लेकिन इस बारे में अभी तक जिस गति से कार्रवाई होनी चाहिए, वैसी प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए 10 जून तक नोखा सहित जिले के सभी डिमांड भर चुके किसानों को कनेक्शन जारी कर राहत प्रदान करें, अन्यथा धरना दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details