अजमेर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आमजन के जीवन रक्षक प्रयासों के तहत लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में स्थित सभी प्रमुख उपखंड स्तर पर संचालित राजकीय चिकित्सा संस्थानों में लगभग 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता सांसद मद से करवाए हैं. इस क्रम में किशनगढ़ स्थित राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय को भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए.
इस दौरान सांसद चौधरी ने अस्पताल का सघन निरीक्षण कर वहां उपस्थित कोरोना पीड़ित परिवारजनों से भी कुशल क्षेम भी पूछी. अस्पताल परिसर में ही नगर परिषद मद से स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के स्थान को देखने के साथ-साथ अन्य सभी मेडिकल आवश्यकताओं एवं उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी पीएमओ अशोक जैन से ली. अस्पताल प्रशासन एवं सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने ऑक्सीजन प्लांट के लगने के बाद 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की सुनिश्चितता के लिए प्लांट परिसर में ही नवीन 125 केवीए जनरेटर की महत्ती आवश्यकता जताई. जिसे सांसद चौधरी ने मौके पर ही जनरेटर को सांसद मद से स्वीकृत कराकर अविलंब लगाने की घोषणा की है.