राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अलवरः कूलर फैक्ट्री में लगी भयानक आग से 15 हजार से अधिक कूलर राख में तब्दील - Hindi news

अधिकारियों के मुताबिक 12 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर 70 फीसदी काबू रात 11 बजे तक पा लिया था.

अलवरः कूलर फैक्ट्री में आग के बाद राख में तब्दील हुए कूलर

By

Published : Apr 1, 2019, 7:04 PM IST

अलवर. शहर के ईटाराणा में स्थित एक कूलर फैक्ट्री में रविवार दोपहर बाद लगी आग पर 24 घंटे से अधिक समय बाद भी पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका है. अभी भी राख भभक रही है और उसको पानी से शांत किया जा रहा है. आग से फैक्ट्री के अंदर करीब 15000 कूलर जलकर खाक हो गए हैं. बताया जा रहा है करोड़ों का नुकसान इस फैक्ट्री में हुआ है.

गौरतलब है कि कल से 12 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है. इसके बावजूद आग अभी भी रह-रह कर सुलग रही है. इसलिए मौके पर अभी भी दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया हुआ है. आग की वजह से करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. फैक्ट्री की बिल्डिंग जर्जर हो गई है. इसके अलावा फैक्ट्री में रखे करीब 15000 कूलर का सामान और हजारों की संख्या में निर्मित कूलर जलकर खाक हो गए हैं.

वीडियो में देखें अलवर में जलकर राख हुई कूलर फैक्ट्री

फायर अधिकारी रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि कल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने में लगी हुई है. आग ज्यादा फैल जाने के कारण नगर परिषद से जेसीबी बुलाई गई और फैक्ट्री की दीवारों को तोड़ दिया गया. जिससे आग पर जल्द काबू पाया जा सके. इसलिए पूरे अलवर जिले से दमकल की गाड़ियां मंगाई थी.

आग के बाद राख में तब्दील हुए कूलर

अधिकारियों के मुताबिक 12 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर 70 फीसदी काबू रात 11 बजे तक पा लिया था. लेकिन फिर भी पूर्ण तरीके से सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में 14 से 15,000 कूलर रखे हुए थे. जो आग की चपेट में आने से खाक हो चुके हैं. इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के कूलर असेंबल किए जाते थे और उनको बाहर सप्लाई किया जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details