झुंझुनू. जिले की पुलिस अपराध पर अकुंश लगाने की दिशा में आज एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है. इसमें राज्य स्तरीय सर्वाधिक सक्रिय वांछित टॉप-25 में शामिल और10 हजार रुपए का इनामी अपराधी वार्ड नंबर दस गोठड़ा खेतड़ी नगर निवासी संदीप उर्फ पिंटू पुत्र सीताराम सैनी को आज गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसपी मनीष त्रिपाठी के आदेशानुसार विरेन्द्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं लोकेंद्र दादरवाल वृताधिकारी वृत झुंझुनूं के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में हत्या के मामले में फरार उपरोक्त संदीप उर्फ पिंटूकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद इस टीम ने वांछित ईनामी अपराधी संदीप उर्फ पिंटू को देर रात्रि दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये है आरोप
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब 16 वर्ष पहले 17 मई 2004 को परिवादी हमीरी खुर्द निवासी प्रमोद कुमार ब्राह्मण ने थाना कोतवाली पर सूचना दी कि मेरा भांजा महेश सोनासर निवासी 15 मई 2004 की रात्रि को अपनी क्वालीस गाड़ी लेकर दिल्ली जाने की कहकर घर से निकला था, जो अभी तक घर नहीं आया. तलाशी के दौरान संदीप उर्फ पिंटु पुत्र सीताराम जाति सैनी खेतड़ी नगर निवासी की फैक्ट्री रिको झुंझुनू में पहुंचे तो फैक्ट्री में कोई नहीं मिला, लेकिन खून बिखरा हुआ पड़ा था तथा घसीटने के निशान थे, जिनका पीछा करने पर पास स्थित पानी के होद में महेश की लाश मिली.