राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर: भारी मात्रा में शराब के नकली शील ढक्कन और लेबल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

डीएसटी टीम और रेनवाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब के दो हजार नकली शील ढक्कन और 1960 लेबल जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

jaipur news, accused arrested
भारी मात्रा में शराब के नकली शील ढक्कन और लेबल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2021, 10:08 PM IST

रेनवाल (जयपुर).थाना इलाके के भैंसलाना गांव में डीएसटी टीम और रेनवाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब के दो हजार नकली शील ढक्कन और 1960 लेबल जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इस दौरान आरोपियों के कब्जे से सामान सहित एक पिकअप और बाइक भी जब्त की है.

पुलिस ने बताया कि जिला ग्रामीण पुलिस ने नकली शराब और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराधों को रोकने लिए ऑपरेशन हाईवे अभियान चलाया जा रहा है. रेनवाल इलाके में नकली शराब बनाने में काम आने वाली सामग्री के परिवहन की सूचना मिलने पर डीएसटी टीम और थानाप्रभारी कैलाश चंद मीणा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भैंसलाना के पास एक पिकअप को पकड़ा है, जिसमें अंग्रेजी शराब के दो हजार ढक्कन और 1960 लेबल बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें-खेलते वक्त आई मौत: टीले पर खेल रहे थे मासूम, मिट्टी ढहने से 3 बच्चों की मौत, सभी की उम्र 10 साल से कम

आरोपियों में से एक बाइक पर पिकअप की रेकी और एस्कॉर्ट कर रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में कमलेश जाट निवासी मानीपुरा थाना दांता-रामगढ़, सांवरमल मीणा, निवासी प्रेमपुरा थाना दांता-रामगढ़, बजरंग लाल जाट निवासी हनुमानपुरा थाना चितावा और मनोज जांगिड़ निवासी बानुड़ा थाना दांता-रामगढ़ शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details