बाड़मेर.जिले में आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने बाड़मेर जिले में अलग-अलग जगहों पर चार अभियुक्तों के विरुद्ध राजस्थान (Rajasthan Excise Act) आबकारी अधिनियम 1950 के तहत कार्रवाई की गई है.
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाए जा रहे निरोधात्मक अभियान के तहत सोमवार को जिले में अवैध मदिरा विक्रय पर कार्रवाई करते हुए गांव कानोड, सूरा चारणान, खाखरलाई एवं सिवाना में अभियुक्त भीखसिंह, लखसिंह, सुमेरसिंह एवं नारणाराम के कब्जा से 54 अवैध देशी मदिरा पव्वे, 42 पव्वे आरएमएल जिन, 72 बोतल बीयर, 27 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई.