करौली. जिले में जिला कलेक्ट्रेट के सामने शनिवार को कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेसियों ने भाजपा पर कांग्रेस सरकार को गिराने का आरोप लगाया है. साथ ही राज्यपाल से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के आदेश जारी करने की मांग की है.
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018 में राजस्थान की जनता की ओर से कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया गया था. जिसके बाद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व लगभग 6 माह से कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है. जहां भाजपा कॉर्पोरेट सेक्टर सहित दर्जनों एजेंसियों के माध्यम से लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए विधायकों को प्रलोभन देकर सरकार गिराने का भरसक प्रयास कर रही है, जो कि संवैधानिक तरीके से अनैतिक और अव्यवहारिक है.
कांग्रेसियों ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाकर जनता के हित में कार्य किया जाए. साथ ही लोकतंत्र के मूल्यों का पालन करते हुए एक मजबूत लोकतंत्र का हिस्सा बनाया जाए. राजस्थान की आठ करोड़ जनता की ओर से चुनी गई सरकार आज राजभवन में धरना देने को मजबूर हो गई है.
पढ़ें:राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पूनिया का बयान, कांग्रेस फैला रही अराजकता... महामहिम और अदालत करे कार्रवाई
भाजपा ने हमेशा ऐसे ही कृत बार-बार किए हैं, जो आम जनता के सामने मौजूद हैं. कांग्रेसियों ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए अति शीघ्र आदेश जारी करें. जिससे राजस्थान की आठ करोड़ जनता को इस कोरोना महामारी के संकट से राहत मिल सके और सरकार स्थिर होकर कार्य कर सकें.