चित्तौड़गढ़.जिले के भादसोड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डोडा चूरा से भरा एक वैन को पकड़ा है. वैन की तलाशी लेकर इसमें भरा 83 किलो से ज्यादा डोडा चूरा बरामद किया गया है. वहीं इस वैन को एस्कॉर्ट कर रही बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. मामले में आरोपित रात के अंधेरे में भागने में सफल रहे, जिन्हें नामजद कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि शनिवार रात को भादसोड़ा थानाधिकारी भवानी शंकर सुथार, एएसआई भैरूलाल, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, शक्ति सिंह शंकरसिंह, कांस्टेबल बसंतीलाल और चालक नगजीराम ने नाकाबंदी की थी.
इस दौरान सांवलियाजी की ओर से एक बाइक आती दिखाई दी. बाइक के चालक ने नाकाबंदी से करीब 100 मीटर पहले ही अपनी बाइक रोक दी और पीछे मुड़कर देखने लगा. साथ ही इशारा करके किसी को रोकने का प्रयास किया. बाद में बाइक को वापस पीछे घुमा कर चालक भागने लगा. इसका पुलिस ने पीछा किया तो इस दौरान सांवलियाजी की ओर से एक वैन तेज रफ्तार से आती दिखाई दी. इसकी सीट पर एक व्यक्ति बैठा नजर आया. भादसोड़ा थानाधिकारी और जाब्ते ने इसे भी रोकने का प्रयास किया.