भरतपुर.राजस्थान सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का जनदिन रविवार को बड़े धूमधाम से सर्किट हाउस में मनाया गया. सुबह 10 बजे जैसे ही मंत्री विश्वेन्द्र सिंह सर्किट हाउस पहुंचे. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद राजस्थान और पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा से आए लोगों ने फूलमाला, साफा, चांदी के मुकुट पहनाकर और गुलदस्ते देकर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को बधाई दी.
अपने जन्मदिन पर बोले मंत्री विश्वेंद्र सिंह...कहा- जो कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है वो पूरा होगा
कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रविवार को अपना 57वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान भरतपुर के सर्किट हाउस में बधाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें मंत्री सिंह को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ दिखाई दिया. इस दौरान कांग्रेस के साथ बीजेपी पार्टी के पदाधिकारी भी उनको जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे. साथ ही अन्य राज्यों के पार्टियों के पदाधिकारी भी मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को बधाई देने पहुंचे.
इसके अलावा भरतपुर के सभी राजनैतिक पार्टियों के लोग मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को बधाई देने पहुंचे. नागौर के परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया भी जन्मदिन की बधाई देने भरतपुर पहुंचे. वहीं मंत्री पुत्र युवराज अनिरुद्ध भरतपुर ने उनका साफा पहनाकर और तलवार भेंट कर स्वागत किया.
कार्यक्रम के अंत में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा की 27 तारीख से विधानसभा शुरू होगी. सरकार ने जो वादे जनता से विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में किए है. उनकी पालना होगी. जिसमें किसान ,मजदूर ,बेरोजगारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार कार्य करेगी. वहीं मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर भरतपुर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.