राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस प्रत्याशियों ने डाला वोट...अपनी जीत को लेकर दिया बयान - चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा डाला वोट

राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग जारी है. ऐसे में दिग्गज नेताओं ने अपना-अपना मताधिकारी का प्रयोग किया. ऐसे में बूंदी में कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा ने डाला वोट. तो भीलवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा ने मतदान किया. वहीं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी में वोट डाला.

कांग्रेस प्रत्याशियों ने डाला वोट

By

Published : Apr 29, 2019, 1:13 PM IST

बूंदी/भीलवाड़ा/अजमेर. प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी. अब तक प्रदेश के कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में परिवार के साथ वोटिंग की तो झालावाड़ में वसुंधरा राजे ने भी परिवार सहित मतदान किया. वहीं जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत ने सपरिवार डाला वोट. इसके अलावा ओमप्रकाश माथुर, भूपेंद्र यादव, किरण माहेश्वरी, ओम बिड़ला, चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग.

बूंदी में कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा ने डाला वोट

बूंदी में कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा ने डाला वोट
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा ने शहर के महारानी स्कूल में अपना वोट डाला है. साथ ही पूर्व राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने भी वोट डाला है. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोटा-बूंदी की जनता कांग्रेस के समर्थन में मतदान कर रही है. लोगों के साथ 5 सालों में विश्वासघात हुआ वह कहीं ना कहीं मतदान केंद्र पर लोगों का उत्साह देखकर नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मीणा की और बीजेपी के ओम बिरला के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. जिले के 900 बूथों पर करीब 8 लाख 8 हजार 156 मतदाता मतदान कर रहे है.

भीलवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा ने किया मतदान

भीलवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा ने किया मतदान
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा ने आरके कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के साथ मतदान किया. रामपाल शर्मा अपनी पत्नी बेटा और बेटी के साथ मतदान करने पहुंचे. मतदान के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेसी प्रत्याशी रामपाल शर्मा के परिवार ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है. इसमें बड़ी उत्साह से लोग भाग ले रहे हैं.

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा डाला वोट

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा डाला वोट
वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सांवर में अपना मत डाला. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस ऊपर से नीचे तक एकजुट है. उसी का परिणाम में है कि राजस्थान में कांगेस अपने लक्ष्य को पूरा करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details