करौली.कैलादेवी इलाके में बीते दिनों नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद उसे को कुएं धकेलने की घटना के विरोध में सोमवार को भाजपा ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सीएम अशोक गहलोत के नाम जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने बताया कि करौली जिले के कैलादेवी इलाके में नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि नाबालिग गांव में बकरी चराने गई थी. इस दौरान तीन लोगों ने गैंगरेप किया. फिर बच्ची को जान से मारने की नियत से कुएं में फेंक दिया था. जिलाध्यक्ष ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, पीड़ित परिवार को बीस लाख रुपए का मुआवजा देने, पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए गांव में एक स्थाई पुलिस चौकी की स्थापना करने और पीड़िता परिवार के किसी भी एक सदस्य को स्थाई रोजगार देने की मांग की गई है.