राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

करौली: नाबालिग से हुई गैंगरेप के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

करौली में बीते दिनों नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

BJP protested, gang rape of a minor, Karauli
नाबालिग से हुई गैंगरेप को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 31, 2021, 9:14 PM IST

करौली.कैलादेवी इलाके में बीते दिनों नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद उसे को कुएं धकेलने की घटना के विरोध में सोमवार को भाजपा ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सीएम अशोक गहलोत के नाम जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने बताया कि करौली जिले के कैलादेवी इलाके में नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि नाबालिग गांव में बकरी चराने गई थी. इस दौरान तीन लोगों ने गैंगरेप किया. फिर बच्ची को जान से मारने की नियत से कुएं में फेंक दिया था. जिलाध्यक्ष ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, पीड़ित परिवार को बीस लाख रुपए का मुआवजा देने, पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए गांव में एक स्थाई पुलिस चौकी की स्थापना करने और पीड़िता परिवार के किसी भी एक सदस्य को स्थाई रोजगार देने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें-COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सभी मांगों का सात दिन में निस्तारण नहीं किया गया तो भाजपा की ओर से आंदोलन किया जाएगा. .

ABOUT THE AUTHOR

...view details