राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

एससी एसटी वर्ग कांग्रेस को समझ चुका है..भाजपा ने उनके लिए बहुत काम किया है: भदेल

अजमेर में भाजपा विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि Sc-St वर्ग के लिए कांग्रेस ने नहीं बल्कि भीमराव अंबेडकर ने काम किए है.

भाजपा विधायक अनिता भदेल

By

Published : Apr 24, 2019, 4:29 AM IST

अजमेर. पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिता भदेल ने अजमेर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. भदेल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के राज में ही अनुसूचित जाति, जनजाति एवं वंचित वर्ग के विकास के साथ-साथ उन्हें संवैधानिक दर्जा देने का बड़ा काम हुआ है.

वहीं अनिता भदेल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का सबसे ज्यादा लाभ अनुसूचित जनजाति के लोगों को हुआ है. प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया. जिसका अत्यधिक फायदा Sc-St बाहुल्य क्षेत्रों में हुआ है. जिससे महिलाओं को भी अधिक प्रसन्नता है. अब बस्तियां भी स्वच्छ रहने लगी है. वहीं उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिला है. पहले महिलाओं को चूल्हे पर रोटी बनानी पड़ रही थी. ग्रामीण इलाकों व Sc/St वर्ग के लोगों को चूल्हे में काम करना पड़ रहा था. लेकिन, अब स्वच्छ चूल्हे का इस्तेमाल कर रही है.

भाजपा विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा

वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भदेल ने कहा कि कांग्रेस हर बार यहीं कहती है कि आरक्षण अगर लागू किया है, तो वह कांग्रेस ने किया. इस नाम पर sc-st को वह अपना वोट बैंक मानने लगी थी. लेकिन अब Sc-St समाज समझ चुका है, अगर हमारे लिए किसी व्यक्ति ने काम किया है तो वह सिर्फ और सिर्फ भीमराव अंबेडकर ने किया हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि Sc-St वर्ग अब कांग्रेस का वोट बैंक नहीं रहा. बल्कि भाजपा की ओर आकर्षित हुआ है. क्योंकि, उनके भविष्य के बारे में भाजपा ही कुछ प्रयास कर सकती है. ऐसा समाज का मानना है. भदेल ने जानकारी दते हुए बताया कि थावर सिंह गहलोत अजमेर में आ रहे हैं. 26 अप्रैल को शाम 3 बजे सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें Sc-St समाज के लोगों को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details