राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अलवर की विकास योजनाओं पर भाजपा सरकार ने लगाया ब्रेक: भंवर जितेंद्र सिंह - भंवर जितेंद्र सिंह

अलवर लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें है. एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह है तो दूसरी तरफ बाबा बालक नाथ. ऐसे में चुनाव प्रचार थमने से पहले ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर बात की कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह ने...

कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह

By

Published : May 5, 2019, 2:07 AM IST

अलवर. प्रदेश में 6 मई को दूसरे चरण के मतदान होने हैं. ऐसे में शनिवार को चुनाव प्रचार थमने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखी. तो कुछ चुनाव के दौरान अपने अनुभव भी ईटीवी भारत से साझा किए. उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ चुनाव से पहले खुद को जीता हुआ कैसे मान रहे हैं. उन्होंने कहा अलवर को विकास की खास आवश्यकता है. भाजपा शासनकाल में अलवर काफी पीछे हो गया है.

अलवर की विकास योजनाओं पर भाजपा सरकार ने लगाया ब्रेक
जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस राज में अलवर में जितनी योजना आई है. उनमें से 50 प्रतिशत योजनाएं भी किसी लोकसभा विधानसभा क्षेत्र में नहीं आई होंगी. उन्होंने कहा कांग्रेस शासनकाल में अलवर में सैनिक स्कूल, स्पोर्ट्स हब, सिलीसेढ़ में पर्यटन हब, हाई स्पीड ट्रेन, कोटकासिम में ग्रीन सिटी एयरपोर्ट सहित दर्जनों योजनाएं और काम शुरू हुए थे. लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इन सभी योजनाओं पर विराम लगा दिया गया.

कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह से खास बातचीत

ये चुनाव अलवर की जनता खुद जितेंद्र सिंह बनकर चुनाव लड़ रही
वहीं उन्होंने कहा कि अलवर को एक वर्ल्ड क्लास सिटी बनाया जाएगा. अलवर की गिनती इंडिया से बाहर विदेशों में भी बेहतर शहरों के रूप में होगी. उनका कहना है कि ये चुनाव अलवर की जनता खुद जितेंद्र सिंह बनकर चुनाव लड़ रही हैं. लोगों में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. साथ ही ईटीवी भारत से खास बातचीत में चुनाव के दौरान अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय जीवन के उस परीक्षा की तरह होता है. जिसमें जीत हार के बारे में कुछ पता नहीं होता. लेकिन उस समय केवल जीत मानते हुए चुनाव लड़ना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details