राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

दौसा: मेहंदीपुर बालाजी में ABVP की बैठक आयोजित, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चाएं

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत की कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक मेहंदीपुर बालाजी में आयोजित हुई. इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चाएं हुई.

Mehndipur balaji, ABVP meeting
मेहंदीपुर बालाजी में एबीवीपी की बैठक आयोजित

By

Published : Apr 3, 2021, 9:13 PM IST

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत की कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक मेहंदीपुर बालाजी में हुई. कस्बे के उदयपुरा रोड स्थित सहारिया पैलेस में गुरुवार से शुरू हुई इस बैठक का समापन शनिवार को विद्यार्थी परिषद में एकता और सामाजिक समरसता पर विशेष विचार विमर्श के साथ हुआ. कार्यक्रम में मौजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को संगठन के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा और आने वाले समय मे होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई एवं सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर परिषद की सामाजिक छवि को ओर बेहतर बनाने के प्रयास पर जोर दिया गया.

बैठक के दौरान राज्य सरकार की असफलताओं को लेकर प्रस्ताव बनाए गए, जिनमें शिक्षा के व्यवसायीकरण, राज्य में बढ़ती बेरोजगारी एवं बदहाल कानून व्यवस्था को जनता के सामने लाने के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया. तीन दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित अलग-अलग सत्र में रचनात्मक कार्य राष्ट्रीय मुद्दे एवं संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा रही. क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा समय समय पर कैम्पस के माध्यम से छात्रों को रचनात्मक कार्यों के प्रति जागरूक किया जाता है, ताकि उनके अन्दर छिपी व्यक्तित्व विकास की भावना पनप सके. यही कारण है कि विद्यार्थी परिषद की पहुंच देश में हर जगह है.

यह भी पढ़ें-क्या सहाड़ा में कांग्रेस कर बैठी चूक? लादूलाल पितलिया का नामांकन वापस लेना पड़ सकता है भारी...भाजपा के लिए अवसर

विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य ही रहा है संगठन के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत कर उन्हें देश का एक सच्चा नागरिक बनाते हुए देश का पुनर्निर्माण करना है. प्रांत अध्यक्ष डॉ. हेमंत महावर यह संगठन अपने विचारों, कार्यों के तौर-तरीके के कारण विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में दुनिया के सामने खड़ा है. संगठन अपने स्थापना काल से ही छात्र सेवा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. प्रांत मंत्री हुश्यार मीना ने कहा कि शिक्षा के व्यवसायीकरण, राज्य में बढ़ती बेरोजगारी एवं बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ जनता को जागरूक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details