बीकानेर. जिले में कोरोना लगातार अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर में शुक्रवार को 61 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को सामने आए 61 पॉजिटिव केस बीकानेर शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से भी आए हैं.
ऐसे में बीकानेर में अब कोरोना के कुल 1671 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 37 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मीणा ने बताया कि अब तक 848 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है वहीं अब तक 786 कोरोना के एक्टिव केस हैं. बीकानेर में अब तक कुल 58 हजार के करीब कोरोना की जांच हो चुकी है. उधर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना के चलते शहर के तीन थाना क्षेत्रों में लगाए गए कर्फ्यू में शनिवार से ढील दे दिया है. बता दें कि सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है.