मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सतना ट्रेन में महिला यात्री ने दिया नवजात शिशु को जन्म, मां और बच्ची दोनों सकुशल - सतना ट्रेन में मां ने बच्ची को जन्म दिया

By

Published : Sep 17, 2022, 10:46 PM IST

सतना। मध्यप्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुंबई पटना जाने वाली ट्रेन में यात्रा के दौरान एक मां को प्रसव पीड़ा हो गई. मां ने ट्रेन में ही बच्ची को जन्म दिया. बच्ची और मां दोनों स्वस्थ्य हैं. दरअसल लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस कोच S7 में बिहार निवासी एक महिला नाजनीन परवीन यात्रा कर रहीं थी. इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई. ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन में खड़ी हो गई. ट्रेन के खड़े होते ही महिला को प्रसव पीड़ा बहुत ज्यादा हो चुकी थी, जिसके चलते उसे अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता था. वहीं रेलवे पुलिस की मदद से रेलवे के डॉक्टरों को बुलाया गया और डॉक्टर की मदद से महिला ने ट्रेन में ही एक नवजात शिशु को जन्म दिया. जन्म के बाद नवजात शिशु और मां दोनों एकदम स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं. इसके बाद रेलवे पुलिस ने महिला को एंबुलेंस की मदद से सतना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज जारी है. डॉक्टरों की माने तो बच्ची और मां दोनों सकुशल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details