Ujjain Fire News नागदा में विद्युत डीपी में हुआ ब्लास्ट, कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद - नागदा बिजली सप्लाई बंद
उज्जैन। जिले के नागदा में बारिश के दौरान विद्युत सर्किल की डीपी में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि 1 घण्टे तक डीपी में ब्लास्ट होता रहा, जिससे लपटे और धुआं पूरे क्षेत्र में दिखाई देने लगा. रहवासियों ने इसका वीडियो बना लिया. इस दौरान बिजली भी चली गई, जिससे लोग भयभीत हो गए. गनीमत रही कि घटना स्थल के पास रहवासी इलाके तक आग नहीं पहुंची. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि यह पावर हाउस रेलवे को बिजली सप्लाई करता है. फिलहाल अधिकारियों की तरफ से कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. सुरक्षा के चलते बिजली विभाग ने सभी क्षेत्रों की बिजली का सप्लाई बंद कर दी. अधिकारियों का कहना है कि बारिश रुकने के बाद मरम्मत का कार्य किया जाएगा. (Ujjain Fire News) (Blast in Electricity DP in Nagda) (Power Supply Cut in Nagda)