Shivpuri Farmer Loss: नहीं मिल रहे खरबूज के सही दाम, नाराज किसानों ने सड़क पर फेंके फल - शिवपुरी किसान नुकसान ने फेंके खरबूजे
शिवपुरी। फल मंडी में किसान को खरबूजे का उचित भाव नहीं मिला तो बेचने के लिए मंडी लाए फलों को किसान ने सड़क पर फेंक दिया (Shivpuri Farmer Loss threw melons). किसान का कहना था कि उसे खरबूजे में एक रुपए का भी फायदा नहीं हुआ जिससे वह नाराज था, (Shivpuri Farmer Loss), इसलिए उसने मंडी में लाए खरबूजे की खेप को फेंक दिया. जिले में खरबूजे की खेती इस बार पर्याप्त मात्रा में हुई थी, जिसके चलते खरबूजा मार्केट में ज्यादा है. इसकी वजह से खरबूजे के दामों में गिरावट देखी जा रही है. इसके घटते दामों को लेकर किसानों में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है. किसान ब्रजमोहन निवासी धपोरा ने बताया कि उसने अपने खेत में खरबूजा की फसल लगाई थी, लेकिन मंडी में खरबूजा बटी की ज्यादा आवक आने के चलते दाम गिर गए हैं. सही दाम न मिलने से उसने खरबूजा के फल सड़क पर फेंक दिए.