मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Oct 5, 2022, 9:03 AM IST

ETV Bharat / videos

Shardiya Navratri 2022: अखंड भारत का संदेश देती संस्कारधानी की यह प्रतिमा, भारत माता की मूर्ति को देखने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

जबलपुर। कोरोना के कारण बीते दो साल से देशभर की तरह जबलपुर में भी नवरात्रि का महापर्व फीका रहा. लेकिन इस बार सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब और माता की भव्य प्रतिमाओं ने नवरात्रि पर्व की शोभा बढ़ाई. दुर्गा समितियों द्वारा शहर भर में प्रतिमाएं स्थापित की कईं. जहां खूबसूरत प्रतिमाओं के साथ मां के विभिन्न रूपों के दर्शन किये. कई स्थानों पर समाज और देश को संदेश देने वाली प्रतिमाएं भी स्थापित की गई. जबलपुर के अलग-अलग इलाकों में माता की प्रतिमाओं के साथ आकर्षक झाकियां लोगों को सामाजिक सरोकार और सनातन संस्कृति से परिचित करवाते हुए दिखाई दीं. दीक्षितपुरा क्षेत्र में शहर की सबसे खूबसूरत और अनोखी प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसमें माता को भारत माता के रूप में दर्शाया गया. वहीं उनके पीछे अखंड भारत का नक्शा बनाया गया है. इसके साथ ही प्रतिमा स्थल पर देश के वीर सपूतों और महापुरूषों की तस्वीरें एवं देशभक्ति के स्लोगर लिखे पोस्टर लगाए गए. जो लोगों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करते हुए नजर आए. (Shardiya Navratri 2022) (Attractive statues of Goddesses in Jabalpur) (Goddess Statue giving message of Akhand Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details