Sagar BJP Leader Video: सागर बीजेपी नेता ने ट्रैफिक पुलिस को धमकाया, मंत्री के नाम की दिखाई धौंस - threat to traffic police of shivraj minister
सागर। बीजेपी के पदाधिकारी पुलिस को धौंस दिखाने से बाज नहीं आ रहे. सागर के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट के भाई की स्कूटी, वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने रोक ली थी. स्कूटी चालक ने ट्रैफिक पुलिस को बताया कि, स्कूटी नवीन भट्ट की है. मोबाइल पर बात करने को कहा गया. ट्रैफिक पुलिस ने बात नहीं की तो जिला उपाध्यक्ष खुद ट्रैफिक थाना पहुंचकर विवाद करने लगे. वीडियो में दिख रहा है कि, ट्रैफिक पुलिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के नाम की धौंस जमाते हुए उन्होंने कहा कि, नवीन भट्ट मतलब भूपेंद्र सिंह का हाथ है.