मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Rain Bhopal : भोपाल में 17 घंटे से बारिश, अभी तक 8 इंच बारिश, कई इलाकों में जलभराव, दो पेट्रोल पंप भी डूबे

By

Published : Jul 11, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 4:42 PM IST

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. भोपाल में शनिवार रात से अभी तक करीब 8 इंच बारिश हो चुकी है. भारी बारिश के चलते भोपाल में कई इलाकों में भारी भर गया. पानी भरने से शहर के दो पेट्रोल पंपों को बंद करना पड़ा. भोपाल के अलावा विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, जबलपुर, छिंदवाड़ा में भी जमकर बादल बरसे. भोपाल में भी बारिश के कारण निचली बस्तियों के साथी शहर के रास्ते और कई सड़कें भी जलमग्न हो गईं. भोपाल रेलवे स्टेशन के 6 नंबर के सामने पेट्रोल पंप में पानी भर गया. इस पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है. पानी भरने से कई सड़कों पर जाम लगता रहा. रविवार देर शाम से शुरू तेज बारिश का दौर सोमवार दोपहर तक जारी है. मौसम के खुलने के आसार कम ही दिख रहे हैं. (Rain continues in Bhopal for 17 hours) (Roads inundated water logging in houses) (Petrol pump also submerged)
Last Updated : Jul 11, 2022, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details