MP Panchayat Chunav: गांव में सड़क न होने का अनोखा विरोध, नामांकन करने बैलगाड़ी से पहुंचा पंच पद का प्रत्याशी - बैल पर सवार होकर छिंदवाड़ा पहुंचे पंच प्रत्याशी
छिंदवाड़ा। एमपी में पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है. 6 जून को पहले चरण में नामांकन करने की अंतिमतिथि है. जिसके लिए पूरे प्रदेश में अभ्यर्थी पर्चा दाखिल कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीदवार अपने वोटरों को रिझाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. छिंदवाड़ा में पंच पद के एक प्रत्याशी रोशन पांसे बैल और हल के सहारे नामांकन दाखिल करने पहुंचे. रोशन पांसे ने कहा कि हम जिस गांव में रहते हैं, वहां जाने के लिए आज भी पक्की सड़क नहीं है. इसी बात का विरोध करने के लिए हमने यह तरीका इस्तेमाल किया है. रोशन पांसे का कहना है कि गांव तक साइकिल और मोटरसाइकिल भी बड़ी मुश्किल से पहुंचती है. रोशन पांसे के इस अंदाज की चर्चा पूरे गांव में हो रही है. प्रत्याशी के इस अनोखे अंदाज को देखकर हर व्यक्ति हैरान रह गया है. (mp gram panchayat nomination) (MP Panchayat Chunav)