Mandla Sarpanch Controversy: पूर्व सरपंच ने नवनिर्वाचित सरपंच को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
मंडला। नव निर्वाचित सरपंच ने नोटिस देने के बाद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सरपंच ने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. इसी दौरान पूर्व सरपंच ने सरेआम नव निर्वाचित सरपंच को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस विभाग और राजस्व के अधिकारियों समझाते रहे, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. दोनों पक्षों को चौकी पर ले जाया गया, जहां दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामले को शांत किया गया.