Indore: जानें क्यों बड़ी संख्या में पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची महिलाएं, क्या थी इनकी मांगे...
इंदौर। आज सुबह एनआईए और एटीएस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चंदननगर, जूनी इंदौर सहित अन्य जगहों से कई लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है, तो वहीं उनके परिजन बड़ी संख्या में पकड़े गए लोगों की जानकारी लेने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पकड़े गए लोगों के सदस्यों के परिजनों को समझाइश देकर रवाना किया है. एनआईए और एटीएस की टीम ने पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े हुए कई नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई को मंगलवार की अलसुबह अंजाम दिया गया. टीम अपने साथ पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को लेकर रवाना हो गई. इस पूरी कार्रवाई को परिजन संदेह की नजर से देख रहे हैं.