मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Jabalpur Police Alert: शांतिपूर्वक हो जुमे की नमाज, सौहार्दपूर्ण रहे शहर, हिन्दू संगठनों ने दिया पुलिस को ज्ञापन - शुक्रवार नमाज के बाद कई शहरों में पथराव

By

Published : Jun 16, 2022, 7:25 PM IST

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेत्री नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद पिछले शुक्रवार नमाज के बाद कई शहरों में पथराव की घटनाएं सामने आईं. जबलपुर का भी माहौल बिगाड़ने की कुछ हद तक कोशिश हुई. एक बार फिर जुमे की नमाज के बाद हालात ना बदलें, इसके लिए आज कई संगठनों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा हैं. राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने भी पुलिस अधिकारियों से शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की और सभी धार्मिक पक्षों से सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की है. इधर पुलिस अधिकारियों की मानें तो जुमे को शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह पूरी तरह से मुस्तैद हैं. इसके लिए सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ताकि कोई सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश ना कर सके, साथ ही शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details