मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

पन्ना में मिली डेजर्ट कैट, पर्यटक ने ली तस्वीर, रेगिस्तान के ठंड से बचने के लिए पैरों तले होते हैं फर - madhya pradesh latest news

By

Published : Dec 20, 2021, 6:51 PM IST

पन्ना। मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व जंगल के राजा बाघ और पानी के राजा मगर के लिए प्रसिद्ध है. वहीं तेंदुओं की अच्छी संख्या के लिए भी पन्ना रिजर्व जाना जाता है. अब इस नेशनल पार्क में दुर्लभ फिशिंग कैट और इंडियन डेजर्ट कैट की मौजूदगी पाई गई है. इसका प्रमाण फोटोग्राफी के जरिए मिला है. टाइगर रिजर्व के अकोला बफर क्षेत्र में एक पर्यटक ने अपनी नाइट सफारी के दौरान इंडियन डेजर्ट कैट को देखा और अपने कैमरे में कैद किया है. पन्ना के जंगल में डेजर्ट कैट का पाया जाना बहुत बड़ी खुशखबरी है. इससे पता चलता है कि जैव विविधता की दृष्टि से पन्ना का जंगल कितना समृद्ध है. वहीं डेजर्ट कैट के पैरों तले तेज तापमान से बचाव के लिए गद्दी में फर विकसित होते हैं (desert cat feet have fur to protect from heat cold). यह बड़े फर बिल्ली के पांव को गर्मी के साथ ही तेज ठंड से भी बचाते हैं. इसके अलावा पंजे में बहुत सारे बाल होने की वजह से बिल्ली रेगिस्तानी में अपने पैरों के कोई निशान नहीं छोड़ती है. यह खास फर रात को डेजर्ट कैट को गर्मी देते हैं. इसका रंग रेगिस्तान की रेत जैसा ही होता है, जिससे शिकार और शिकारी दोनों उसे देख नहीं पाते हैं. (dessert cat found in madhya pradesh panna tiger reserve)

ABOUT THE AUTHOR

...view details