मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

हितग्राहियों को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंची रामबाई के बिगड़े बोल, कलेक्टर को कहे अपशब्द - पथरिया विधायक रामबाई का फूटा गुस्सा

By

Published : Sep 30, 2022, 5:04 PM IST

दमोह। पथरिया विधायक रामबाई का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा. विधायक के निशाने पर इस बार कलेक्टर आ गए. गुस्से में रामबाई ने कलेक्टर को अपशब्द कह दिए. पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार के दबंग मिजाज और गुस्से से सभी परिचित हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि रामबाई ने मर्यादाओं को तोड़ दिया और कलेक्टर को बहुत बुरी तरह से लताड़ लगा दी. दरअसल नरसिंहगढ़ ग्राम पंचायत की कई महिलाओं ने इस आशय की शिकायत की थी कि उन्हें पंचायत में किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कई वर्षों से वह परेशान हैं. तब पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी राजेंद्र बिदोलिया महिलाओं को लेकर रामबाई के पास पहुंचे और फिर क्या था, रामबाई उन महिलाओं की समस्याएं सुनकर इतना उत्तेजित हो गई कि वह अपनी कार में ही सभी को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई. जहां कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य शामिल थे, जिसके कारण रामबाई को करीब आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इससे उनका पारा और भी अधिक चढ़ गया. जैसे ही कलेक्टर मीटिंग से बाहर निकले तो रामबाई ने गुस्से में अपशब्द कह डाले. इससे पहले तो वह शालीन तरीके से बात करती रहीं, लेकिन जब कलेक्टर ने नियमों का हवाला दिया तो रामबाई का गुस्सा फूट पड़ा. damoh mla rambai angry on collector, rambai abused collector

ABOUT THE AUTHOR

...view details