निर्माणाधीन पुलिया के ऊपर से बह रहा था पानी, बाइक सवार युवक फंसा, देखिए फिर क्या हुआ - छिंदवाड़ा पुलिस
छिंदवाड़ा के मदनपुर-उमरहर गांव के बीच निर्माणाधीन पुलिया पर बड़ा हादसा हो गया. पुलिया को पार करने की कोशिश कर रहा युवक बाइक सहित पुलिया में फंस गया. युवक को जानकारी नहीं थी कि पुलिया का निर्माण कार्य जारी है. जैसे ही युवक ने पुलिया को पार करने की कोशिश की, वह बीच पुलिया में फंस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की जान बचाई. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात से पहले की ठेकादार काम अधूरा छोड़कर भाग गया था, जिसकी वजह से आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं.