किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए विपक्ष पर आरोप
निवाड़ी। मध्य प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे आज निवाड़ी दौरे पर पहुंचे, जहां रेस्ट हाउस में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान स्थानीय विधायक अनिल जैन, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची सहित भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुमित मिश्रा मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारवार्ता के दौरान किसान आंदोलन के बारे में बताया, साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर भी आरोप लगाए.