वसूली का नोटिस मिलने पर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक,दो घंटे चला हाईवोलटेज ड्रामा - पानी की टंकी
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब दुकानदान युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. बताया जा रहा है आत्महत्या के लिए जो युवक पानी की टंकी पर चढ़ा है. उसे ब्यावरा नगर पालिका ने दुकान किराये की वसूली को लेकर नोटिस जारी किया था. जिसके बाद युवक ब्यावरा में टंकी पर चढ़ कर नौटंकी का ड्रामा करने लगा. यह ड्रामा करीब दो घंटे तक चला. बाद में ब्यावरा विधायक और नगर पालिका सीएमओ की समझाइश के बाद दुकानदार टंकी से नीचे उतरा.