महिलाओं ने खेली फूलों की होली, पानी बचाने और बीमारी से बचने का दिया संदेश - होली
छिंदवाड़ा। शहर के गुलाबरा इलाके के बड़े कुएं के पास शिव मंदिर में महिला मंडल ने फूलों की होली खेलकर लोगों से पानी बचाने और बीमारी से बचने का संदेश दिया. बाजार में मिल रहे केमिकल के रंगों से बीमारी होने का खतरा रहता है और गीली होली खेलने के बाद पानी की भी काफी बर्बादी होती है.