भोपाल : पाइप लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद, तालाब बन गया बस स्टैंड
भोपाल। राजधानी भोपाल में एक तरफ लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नादरा बस स्टैंड के पास पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है. जिससे रविवार को कोलार पाइप लाइन फूट गई थी, जिससे सोमवार की सुबह हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. वहीं बस स्टैंड में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी होती रही. दुकानदारों ने बताया कि सड़क में गड्ढे हैं लेकिन पानी भरने दिखाई नहीं दे रहे जिससे लोग गिर रहे हैं लेकिन घंटों तक निगम ने कोई ध्यान नहीं दिया.