मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Cat Walk of Tiger: जब ठुमक ठुमक कर चला टाइगर, देखें वीडियो - wild life event

By

Published : Jun 10, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 3:46 PM IST

उमरिया। फैशन शो में अजब-गजब ड्रेस पहनकर रैंप पर कैटवॉक करती मॉडल्स को तो आपने बहुत बार देखा होगा, लेकिन बिग कैट्स के नाम से विख्यात रॉयल बंगाल टाइगर की कैटवॉक यदि आपको देखने को मिल जाए, तो फिर क्या कहने. हर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर का सपना होता है कि बांधवगढ़ के मगधी जोन में स्थित राजबेहरा डैम के आसपास टाइगर को स्पॉट करे और मनचाही फोटोग्राफी करे. हाल ही में ऐसा दृश्य देखने को मिला ताला जोन में स्थित राजबेहरा एरिया में डैम पर. दीवार पर चलते हुआ टाइगर ऐसा लग रहा है, मानो कैट वॉक कर रहा हो. नौ जून की इवनिंग सफारी के दौरान पर्यटक सोच रहे थे कि टाइगर कुछ पल के लिए रुक जाए, और हुआ भी वही, जब टाइगर एक पल के लिए रुक गया और पर्यटकों के दिल की ख्वाहिश पूरी हो गई.
Last Updated : Jun 10, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details