नर्मदा जयंती पर विशाल चुनरी पदयात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए भक्त - Vishal Chunri Pad Yatra
सिवनी। जिले की लखनादौन तहसील के ग्राम गणेशगंज में नर्मदा जयंती के अवसर पर मां नर्मदा के भक्तों ने विशाल चुनरी पदयात्रा निकाली. इस यात्रा की शुरुआत हनुमान मंदिर से की गई. यात्रा की शुरुआत हर हर नर्मदे के जयकारों के साथ मां खेरापति माता का पूजन कर किया गया. जिसमें गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.