ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर किया हमला - मुरैना में हमला
मुरैना। जिले में इन दिनों विद्युत वितरण कंपनी बकाएदारों के यहां कनेक्शन काटने और ट्रांसफार्मर उतराने का काम कर रही है. इसी क्रम में नूराबाद थाना क्षेत्र के मदनबसई गांव के महावीरा का पुरा में ट्रांसफार्मर उतारने के दौरान दबंगों ने शुक्रवार को विद्युत कंपनी की टीम पर हमला कर दिया. हमले में पथराव के दौरान सेना का रिटायर्ड जवान की बंदूक छीनने का भी प्रयास किया गया. पत्थर लगने से बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी शुभम सिंह मावई घायल हुए हैं. हमले की शिकायत के बाद भी नूराबाद थाना पुलिस ने इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया है.