नीमच में सब्जी विक्रेताओं से गाली गलौज करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल - नीमच न्यूज
नीमच। शहर में लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के कंधों पर है, लेकिन इस कठिन समय में पुलिस आमजन से सख्ती बरतने के नाम पर उनसे ज्यादती करते नजर आ रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर नीमच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस वाले सब्जी विक्रेताओं को गाली गलौज कर रहे हैं. इतना ही नहीं, दो पुलिस आरक्षकों में से एक आरक्षक ने सब्जियों को डंडे से नीचे गिरा दिया. हालांकि, यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने एक आरक्षक जितेंद्र मीणा को लाइन अटैच किया है.