हिस्ट्रीशीटर की दबंगई का Video, घर में घुसकर किशोरियों के साथ की मारपीट, FIR वापस लेने के लिए धमकाया - जबलपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर की मारपीट
जबलपुर। गढ़ा में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की करतूत (Handiwork of History Sheeter Badmash in Garha) सामने आई है. जहां मामूली बात पर बदमाशों ने किशोरियों के साथ मारपीट (Badmash Beat Up With Girls) कर उन्हें घायल कर दिया. पीड़ित किशोरियों के चाचा अर्जुन सिंह ने बताया कि, हिस्ट्रीशीटर बदमाश प्रिंस श्रीवास्तव ने अपने साथी मोनू श्रीवास्तव, शिबू दहिया और बबलू श्रीवास्तव के साथ मिलकर ना सिर्फ किशोरियों के साथ मारपीट की बल्कि उन्हें शिकायत वापस करने के लिए फोन पर धमकाया. प्रिंस शराब पीकर आए दिन तेज रफ्तार से बाइक चलाता है. बुधवार की रात भी वह अपने दोस्तों के साथ जैसे ही तेज रफ्तार बाइक से निकला तो पालतू कुत्ता उस पर भोंकने लगा. जिससे नाराज होकर उसने राड से डॉग पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इसका किशोरियों ने विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ भी जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सामने आया है. सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि गढ़ा मोहल्ले में रहने वाले अर्जुन सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है. जिसकी एफआईआर गढ़ा थाने में दर्ज हुई है, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.