बीजेपी नेता और हिंदू संगठन के बीच मारपीट, Video Viral - भोपाल में हिंदू संगठन
भोपाल। बैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी नेता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता निलेश हिंगोरानी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. पिटाई करने वाले वहां के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हैं. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर इनके बीच राजीनामे के लिए बातचीत चल रही थी. उसी दौरान झगड़ा हो गया और फिर बीजेपी नेता की हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बेसबॉल व लात घुसा से पिटाई कर दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी बैरागढ़ शिवपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि पूरे मामले में संज्ञान लिया गया है. घटना कुछ दिन पूर्व की है और जो बीजेपी नेता ने बयान दिया है कि उसके आधार पर मारपीट और अड़ीबाजी शराब के पैसे को लेकर की गई है उससे एक लाख रुपये मांग रहे थे.