बेमौसम बरसात ने किसानों के लिए खड़ी की मुश्किल, ईटीवी भारत ने ग्राउंड पर जाकर देखे हालात - ETV bharat News
शहडोल। शहडोल जिले में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. मंगलवार तड़के सुबह से ही शहडोल जिले में झमाझम बरसात देखने को मिली. जिसकी वजह से किसानों के धान की फसल को कुछ नुकसान पहुंचा है. जिस तरह मौसम के हालात नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए यही लग रहा है कि आगामी कुछ दिनों में और बारिश होगी. अगर लगातार चार-पांच दिन इसी तरह बारिश होती रही तो किसानों की फसलों का बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है. जिले में धान की खेती प्रमुखता से की जाती है. कई खेतों पर धान की फसल पक चुकी है और खेतों में खड़ी है. इस तरह से बारीश होती रहेगी तो किसानों को बहुत नुकसान होगा.