उज्जैन: बावड़ी में डूबने से युवक की मौत, पिता के साथ गया था तैराकी सीखने - पिता के साथ गया था तैराकी सीखने
पिता के साथ बावड़ी में तैराकी सीखने गये युवक की बावड़ी में डूबने से मौत हो गई. तैराकी सिखाने के लिए पिता ने उसकी कमर पर एक रस्सी बांध दी थी.इसी दौरान अचानक कमर से रस्सी छूट गई. जिसके कारण वह डूब गया.मौके पर आये गोताखोरों ने बड़ी मश्क्कत के बाद युवक को कुएं से निकाला जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:38 PM IST