आदिवासी महिलाओं ने वन विभाग की कार्रवाई का किया विरोध
होशंगाबाद जिले की इटारसी सतपुड़ा के जंगलों में जमानी और बाबई खुर्द गांव में वन विभाग की भूमि पर बसे छीतापुरा और मांदीखोह गांव की महिलाओं ने वन विभाग के बुल्डोजर को रोककर दूसरे ग्रामीणों को बसाने का विरोध किया. वन विभाग वहां झालई के कुछ परिवारों को बसाने की कवायद शुरू की थी. बुल्डोजर से भूमि को समतल करके सफाई की जा रही थी, जिसका महिलाओं ने विरोध किया. इस सूचना पर पथरोटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, रेंजर एचके पाल और जमानी के समाजसेवी हेमंत दुबे की समझाइश पर मामला शांत हुआ. ग्रामीणों को बताया कि ये केन्द्र की योजना के अंतर्गत हो रहा है. यदि उन्होंने विरोध किया तो आप पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाएगा.