मुरैना जिले में हुई ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी चिंता - बारिश के साथ ओलावृष्टि
मुरैना जिले में लगातार बदल रहे मौसम ने अपना रूप बदल लिया है, जिले के जौरा, सुमावली, माता बसैया, पोरसा सहित कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. मुरैना क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में ओलावृष्टि से करीब 10 से 20 प्रतिशत तक फसलों के नुकसान होने की आंशका जताई जा रही है. ओलावृष्टि के बाद प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व विभाग की टीमों को जाने का निर्देश दिया है, मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में बारिश के साथ ओले गिरने की आंशका जताई है.