भारत भवन में हव्वा खातून की जीवनी पर आधारित नाटक का मंचन - screened at Joon
राजधानी भोपाल में जानी मानी नाट्य लेखिका निर्देशक और निर्माता कई पुरस्कारों से सम्मानित पूर्वा नरेश लिखित और निर्देशित हव्वा खातून की जीवनी पर आधारित नाटक जून का मंचन अंतरंग भारत भवन भोपाल के सभागार में किया गया, इस नाटय के आरंभ में मुंबई संस्था की प्रस्तुति हुई, इसके साथ ही भारत भवन भोपाल की 38वीं वर्षगांठ समारोह का भी समापन हुआ.