बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटी सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - ग्वालियर पुलिस
कोरोना कर्फ्यू की सख्ती बाबजूद भी बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली. बदमाश घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए, वहीं लुटेरों को पकड़ने के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. वहीं लूट की ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र इलाके के आनंद नगर की है.