1971 के युद्ध की जीत का प्रतीक 'स्वर्णिम विजय मशाल' यात्रा पहुंची इंदौर, सांसद शंकर लालवानी ने की अगवानी, वीरों का हुआ सम्मान
इंदौर। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय के 50 साल हो गए हैं. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस वर्ष को 'स्वर्णिम विजय वर्ष' घोषित किया है. इस ऐतिहासिक अवसर पर देश में भारतीय सेना की तरफ से 'स्वर्णिम विजय मशाल' यात्रा निकाली जा रही है. इस बीच यह यात्रा बुधवार को इंदौर पहुंची, जहां इसका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद रविंद्र नाट्यगृह में मशाल को लाया गया. सांसद शंकर लालवानी और बीएसएफ आईजी अशोक कुमार यादव ने मशाल की अगवानी की. इस दौरान 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले बीएसएफ जवानों, सैनिकों और उनके परिवारों का सम्मान किया गया.